Laada Ka lada गाने पर प्रांजल दाहिया ने किया सुपर डांस, 30 लाख से ज्यादा ने देखी Video

Pranjal Dhaiya ki Video:सोशल मीडिया पर लाडा का लाडा गाने तेजी से वायरल हो रहा है.

 
Pranjal Dhaiya

Pranjal Dhaiya ki Video : सोशल मीडिया पर लाडा का लाडा गाने तेजी से वायरल हो रहा है. कम समय में 30 लाख से ज्यादों लोगों ने वीडियो देख ली है. प्रांजल दाहिया की अदायों को खुब पंसद कर रहे है. 
सोशल मीडिया पर हरियाणवी गानों के रिलीज होने का इंतजार रहता है.

कई हरियाणवी स्टार्स और सिंगर खासकर पॉपुलर हैं क्योंकि लोग उनके गानों को सुनना पसंद करते हैं तो वहीं सपना चौधरी समेत कई हरियाणवी डांसर्स हैं जिनके गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं. इतना ही नहीं उन्हें नई रिलीज पर ताबड़तोड़ व्यूज मिलते हैं. हरियाणवी म्यूजिक के दिवाने फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि हरियाणवी में एक और नया गाना रिलीज हुआ है.

यह गाना प्रांजल दाहियाका है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं ‘लाडा का लाडा’ जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और खास बात यह है कि इसे शानदार व्यूज भी मिल रहे हैं. इस गाने को गाया है हरजित दिवाना ने तो वहीं, इसे लिखा मुकेश जाजी ने है. प्रांजल दाहिया के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 प्रांजल दाहिया के गाने अक्सर ही सुपरहिट साबित होते हैं. वो खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और 10 मिलियन से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं. प्रांजल दाहिया की बात करें तो अक्सर वो अपने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला करती हैं. कमेंट सेक्शन में भी फैंस उनके गानों की और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं.

Bhojpuri Dance Video : अक्षरा सिंह ने बारिश के दौरान किया डांस, देखे Video

From Around the web