प्रिया परमार ने सूट करवाया फोटो, देखे दिल थाम कर
Jun 28, 2023, 17:09 IST

मुंबई । सोशल मीडिया पर प्रिया परमार के फोटो वायरल हो रहे है। दुबई में अपने कथक ड्रांस के लिए प्रसिद्ध नृत्यांगना , मॉडल, एक्ट्रेस प्रिया परमार ने अभी हाल में अपने अनेक फोटो सूट करवाया है।
बॉलीवुड में कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग कर रही हैं। तथा कई बेबसिरिज, फ़िल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। कई बॉलीवुड संस्थाओं के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रिया परमार पूनम गुप्ता, एक बहुत ही अच्छी समाजसेविका भी हैं। हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहती हैं।