Dunki movie- शाहरुख खान की डंकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिल रही है ऐसी-ऐसी प्रतिक्रियाएं

dunki movie -शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। पहले से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। अब शाहरुख खान के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 'डंकी' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। शाहरुख से लेकर तापसी और विक्की कौशल के किरदार की बारिकियों को भी फैंस सोशल मीडिया पर बता रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के रिव्यू से ट्विटर भरा पड़ा है।
 
Dunki movie

मुंबई। सोशल मीडिया पर 'डंकी' का डंका बज चुका है। ट्विटर पर फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है। फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। थिएटर में सेलिब्रेशन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी 'डंकी' का जश्न मनाया जा रहा है। फैंस की यही प्रतिक्रिया हम आपके लिए लेकर आए हैं।


शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। पहले से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। अब शाहरुख खान के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 'डंकी' की रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। शाहरुख से लेकर तापसी और विक्की कौशल के किरदार की बारिकियों को भी फैंस सोशल मीडिया पर बता रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के रिव्यू से ट्विटर भरा पड़ा है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'पहला भाग पूरा हो गया। 'डंकी' एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है। आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं। विक्की कौशल याद रखा जाएगा और हां 'हार्डी नामुना नहीं हैं'।' शाहरुख खान के साथ ही विक्की कौशल के काम भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। 


एक शख्स ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी खूब तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'राज कुमार हिरानी की कहानी कहने की कुशलता, ऐतिहासिक सटीकता के प्रति समर्पण के साथ 'डंकी' एक टाइलेस फिल्म है। ये फिल्म अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की करने वाली है।'एक ट्विटर यूजर ने तो फिल्म को इस दश्क की सबसे अच्छी फिल्म करार दे दिया है। उन्होंने लिखा, 'इस दशक की की सबसे बेहतरीन फिल्म। 5 में से 5 स्टार। मूवी आपको अंदर तक हिला देगी।' 


शाहरुख खान की हो रही तारीफ


एक शख्स ने काफी लंबी तारीफ लिखी। उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए फिल्म को पांच स्टार दिए और कहा, 'काफी लंबे वक्त बाद शाहरुख खान की कमाल की परफॉर्मेंस के साथ ही कमाल का स्टोरी सिलेक्शन रहा है। ये जवान और पठान दोनों से बेहतर है। ये असल सिनेमा है, ये फिल्म इंसान को जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर करती है।' इसके साथ ही फिल्म की कहानी की शख्स ने काफी तारीफ की है। 


इंटरवल तक कैसी है फिल्म


एक शख्स ने फिल्म के पहले भाग की तारीफ करते हुए कहा, 'इंटरवल तक! राजकुमार हिरानी की अगली मास्टरक्लास कॉमेडी से भरपूर एक संपूर्ण पुरानी फिल्म है जो पहले कभी नहीं देखी गई। फिल्म का भावनात्मक मूल इस दशक की किसी भी फिल्म से ज्यादा मजबूत है। शाहरुख और राजकुमार हिरानी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। 'डंकी' अविस्मरणीय है।'

From Around the web