The kerala story भारत ही नहीं इन 37 देशों में मचायेगी धमाल

the-kerala-story: द केरल स्टाेरी बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। फिल्म ने छह दिन में ही तकरीबन 68.86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म पर विवाद अब भी जारी है। एक तरफ, पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' को बैन कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, तीन राज्यों की सरकार ने सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। जी हां, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाद अब यह फिल्म हरियाणा में भी टेक्स फ्री हो गई है।
Sunita Baby की अदाओं को देखकर लोग हुए पानी-पानी, देखे Video
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा, 'हरियाणा में 'The Kerala Story' को टैक्स फ्री कर दिया गया है...'। वहीं, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू सकल समाज ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि 'द केरला स्टोरी' से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना चाहिए।
37 देशों में रिलीज होगी फिल्म
तीन राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद अब फिल्म को 37 देशों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इस बात की जानकारी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उन सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं। इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन की सराहना करने के लिए धन्यवाद। बता दें, 12 मई को #TheKeralaStory 37 से अधिक देशों में रिलीज होगी।"