Video: डांसर ने स्टेज पर किया ‘बिच्‍छू’ डांस, पार की सारी हदें

 
Muskan Baby Dance Video

Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी हरियाणा का जाना-पहचाना चेहरा हैं। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) हमेशा ही अपने बेहतरीन स्टेज डांस के लिए चर्चा में रहती हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद राज्‍य की सबसे पॉपुलर हरियाणवी डांसर्स की लिस्‍ट में शामिल हैं।


मुस्कान बेबी का हर डांस वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो जाता है। उनका एक नया डांस वीडियो आया है, जो फैंस को दीवाना बना रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ‘बिच्छू’ हरियाणवी गाने में मदहोश कर देने वाली अदाओं का जलवा दिखा रही हैं।

वीडियो में मुस्कान बेबी ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है।अपने सूट उठा कर के जबरदस्त मूव्स दिखा रही है उनकी इस अदा को देख दर्शक भी अपना दिल हार रहे है। उन्हें खुद भी मटक रहे हैं और तो और उन पर पैसों की बारिश भी कर रहे हैं।


इस वीडियो में इतनी भीड़ इकट्ठी हुई पड़ी है कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे।मुस्कान बेबी देखने के लिए बुड्ढों से लेकर बच्चे तक यहां पर मौजूद है इनके डांस को देखकर वहां पर लोग वीडियो बना रहे है और सीटियां भी बजा रहे हैं।

आप इस वीडियो को Keshu Hariyanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसपर अच्छी खासी व्यूज भी मिले हुए हैं कई लोगों कमेंट कर मुस्कान बेबी की तारीफ भी कर रहे हैं।आज के समय में Muskan baby अपने अदाओं से और अपने डांस से Haryanvi industry में सभी कलाकारों को टक्कर दे रही हैं। जहां भी उनका डांस प्रोग्राम होता है उनके फैंस उन्हें देखने के लिए पहुंच जाते है।

मुस्कान बेबी भी अपने हॉट अंदाज से लोगों को मदहोश कर खूब एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़त  है। उन्हें मालूम है उनके फैंस को क्या पसंद है और उन्हें कैसे खुश करना है। तभी आज वो लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।

From Around the web