Video : Khesari Lal और Aamrapali ने किया बंद कमरे मे खूब रो'मांस

Aamrapali-Khesari Lal Video : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने दमदार गानों को लेकर फैंस के बीच छाए रहते हैं।सिंगर का एक गाना तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोजपुरी की दमदार हसीना आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
 
Aamrapali-Khesari Lal Video

Photo Credit: jynews

Aamrapali-Khesari Lal Video : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने दमदार गानों को लेकर फैंस के बीच छाए रहते हैं।सिंगर का एक गाना तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भोजपुरी की दमदार हसीना आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह गाना साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का है। इस गाने में खेसारी और आम्रपाली मुख्य किरदार में नजर आए थे इस गाने यूट्यूब पर 15.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। खेसारी अपने गाने और फिल्मों के जरिए फैंस को दीवाना बना लेते हैं। आम्रपाली और खेसारी (Aamrapali-Khesari Lal) की जोड़ी को फैंस काफी पंसद करते हैं।

सोशल मीडिया पर भोजपुरी सांग्स सुनने और देखने वाले करोड़ो में है । शादी विवाह , पार्टी फंक्शन में लोग बॉलीवुड सांग्स की जगह भोजपुरी सांग्स बजाना और सुन्ना ज्यादा पसंद करने लगे है । भोजपुरी गानें पर बने शार्ट वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड करते है ।

यह भी पढ़ें:

निरहुआ को देखकर दिवानी हुई अक्षरा सिंह, वीडियो देखकर दंग रहे जायेंगे आप

 तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाने पर किया गजब का डांस, 10 लाख ने देखी Video

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ का गानें को लोग खूब पसंद करते है । अगर वही सांग्स अगर मोनालिसा और आम्रपाली जैसी हॉट हसीना पर फिल्माया गया हो तो, भोजपुरिया दर्शक गानें को सुनने के लिए टूट पड़ते है ।

इतना ही नहीं, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मोनालिसा और आम्रपाली की जोड़ी के करोड़ो लोग दीवाने है । इस जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस काफी इंतज़ार भी करते है । फिल्म के दोनों के केमेस्ट्री पर, हॉट रोमांस पर लोग खूब सीटिया बजाते है, एन्जॉय करते है ।

From Around the web