बदायूं के युवक पर चूहे की हत्या में 30 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, हो सकती है ये सजा

Budaun Rat Murder Case
 
Budaun Rat Murder Case

Budaun Rat Murder Case:देश में पहले बार एक चूहे की हत्या में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद वायरल हो रही है। कुछ लोग सरहना कर रहे है तो कुछ लोग सवाल उठा रहे है। मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है ।  बीते साल 25 नवंबर को एक चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में डुबो दिया गया था। इससे चूहे की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस केस में आरोपी के खिलाफ 30 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। यह देश का पहला मामला है, जिसमें चूहे की मौत मामले में किसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।

यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवड़िया का है। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले मनोज ने 25 नवंबर 2022 को अपने घर में घुसे एक चूहे को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पूंछ में पत्थर बांधा और फिर उसे नाले में फेंक दिया था। मनोज के खिलाफ पशु प्रेमी विकेंद्र ने केस दर्ज कराया था।

पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज हुआ था केस


एक केस पशु क्रूरता अधिनियम और धारा 429 के तहत दर्ज किया गया था। बाद में बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट में चूहे का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें दम घुटने से चूहे की मौत का कारण सामने आया था।


इस केस में आरोपी मनोज को जमानत मिल गई थी। तब उसने कहा था कि बाजार में चूहा मारने की दवा बिकती है। इस तरह तो उन सभी पर केस होना चाहिए जो दवा बेचते हैं या जो खरीदते हैं। मुर्गा और बकरा भी काटा जाता है। उन्हें सजा कब मिलेगी? मनोज ने कहा था कि उसने कोई क्राइम नहीं किया है। यदि हुआ है तो वह उसके लिए माफी मांगता है।

From Around the web