मुरादाबाद में प्यार में पागल बहू ने देवर के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद। रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये खौफनाक वारदात ठाकुरद्वारा इलाके में हुई है। एक महिला अपने चचेरे देवर के साथ इतनी अंधी हो गई कि उसने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात ये है कि हत्या का पूरा प्लान पत्नी और उसके प्रेमी देवर ने मिलकर बनाया और बड़ी बेरहमी से उसे अंजाम तक पहुंचाया।

कौन थे मृतक और कातिल कौन?

मृतक का नाम मोहम्मद शाहरुख (उम्र करीब 32 साल) था। वो ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहता था। उसकी पत्नी और उसका चचेरा भाई (देवर) कई महीनों से अवैध संबंध में थे। दोनों का नाम पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कब और कहां हुई वारदात?

वारदात कुछ दिन पुरानी है, लेकिन मृतक के बूढ़े पिता ने जब थाने में तहरीर दी तो पूरा मामला खुला। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शाहरुख का शव संदिग्ध हालात में मिला था। पहले तो लगा कि कोई बीमारी से मौत हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो सनसनी फैल गई – गला घोंटकर हत्या की गई थी!

क्या हुआ था असल में?

पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आरोपी पत्नी और उसका चचेरा देवर महीनों से चोरी-छिपे मिलते थे। जब पति को थोड़ा-बहुत शक होने लगा तो दोनों डर गए। फिर इन दोनों ने मिलकर फैसला किया कि “रास्ते का कांटा” हमेशा के लिए हटा दिया जाए। एक रात जब शाहरुख गहरी नींद में था, दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को बिस्तर पर ही लिटाकर ऐसे दिखाने की कोशिश की गई जैसे प्राकृतिक मौत हुई हो।

कैसे पकड़े गए दोनों हत्यारे?

मामला तब खुला जब मृतक के बूढ़े पिता को कुछ शक हुआ। उन्होंने ठाकुरद्वारा थाने में बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पहले तो दोनों झूठ बोलते रहे, लेकिन सबूतों के सामने आखिरकार टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

क्यों की इतनी हैवानियत?

पुलिस के मुताबिक सिर्फ और सिर्फ अवैध संबंध। दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे, लेकिन पति के रहते ये मुमकिन नहीं था। इसलिए ठंडे दिमाग से हत्या की पूरी प्लानिंग की गई। एसपी देहात ने बताया, “24 घंटे के अंदर हमने केस सॉल्व कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।”

गांव में दहशत, लोग एक-दूसरे पर शक करने लगे

इस वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। लोग रात को सोते वक्त भी डर रहे हैं। एक बुजुर्ग ने कहा, “अपने घर में ही अगर ऐसा सांप पल रहा हो तो भरोसा किस पर करें?” औरतें तो अब रात में अकेले बाहर निकलने से भी डर रही हैं।

अब कोर्ट ही तय करेगा कि ये प्यार था या खूंखार दरिंदगी। लेकिन एक जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है और दो रिश्ते कलंकित हो चुके हैं।