आर्यन्स स्कूल में अपराजित सदन ने मारी बाजी, बच्चों ने दिखाई गजब की स्मार्टनेस

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

अमरोहा। द आर्यन्स स्कूल जोया में बच्चों के दिमाग को तेज करने और ज्ञान बढ़ाने के मकसद से एक शानदार अंतर सदन सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कॉम्पिटिशन में स्कूल के चारों सदनों – अतुल्य सदन, अग्रिम सदन, अगम्य सदन और अपराजित सदन के होशियार स्टूडेंट्स ने पूरा जोश दिखाया। प्रतियोगिता को दो ग्रुप्स में बांटा गया था, ताकि हर उम्र के बच्चे अपनी प्रतिभा चमका सकें। पहले ग्रुप में क्लास 3 से 5 तक के बच्चे थे, तो दूसरे में क्लास 6 से 8 तक के। दोनों ग्रुप्स में बच्चों ने तेज-तेज जवाब देकर सबको हैरान कर दिया। उनकी स्पीड, फोकस और नॉलेज देखकर लग रहा था कि ये बच्चे आने वाले समय के सुपरस्टार हैं!

जूनियर ग्रुप में कौन से बच्चे मैदान में उतरे?

पहले ग्रुप यानी क्लास 3 से 5 तक में अतुल्य सदन की टीम में तेजस, अक्ष, अविरल और रुद्राक्ष ने हिस्सा लिया। अग्रिम सदन से फरहा, यशी त्यागी, दिव्यांश और नम्रा मैदान में थे। अगम्य सदन की तरफ से कबीर रज़ा, मोहम्मद शान, मोहम्मद अली और सबा फातिमा ने कमाल दिखाया। वहीं अपराजित सदन से हैदर अली, बिभू, रघुराज और मोहम्मद शान ने अपनी टीम को आगे बढ़ाया। इन छोटे-छोटे चैंपियंस ने सवालों के जवाब इतनी तेजी से दिए कि हॉल तालियों से गूंज उठा।

सीनियर ग्रुप का जलवा कुछ अलग था

दूसरे ग्रुप में क्लास 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स ने कमाल कर दिया। अतुल्य सदन से यशमीत, विराट, वंशिका और अवनी ने शानदार परफॉर्मेंस दी। अग्रिम सदन की टीम में दिगेंद्र, काव्यांश, गुरमनप्रीत और शगुन थे। अगम्य सदन से अभय, भार्गव, सिद्धांत और तनुज ने सबको इम्प्रेस किया। अपराजित सदन से सरस, चार्वी, अक्षा और हिबा ने अपनी स्मार्टनेस से वाहवाही लूटी। हर राउंड के साथ एक्साइटमेंट बढ़ता गया और बच्चे एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहे।

प्रोग्राम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य आदेश सिंह के मोटिवेशनल स्पीच से हुई। उन्होंने बच्चों को समझाया कि GK सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि ये जीवन के हर मोड़ पर काम आता है। चाहे करियर हो या रोजमर्रा की जिंदगी, सामान्य ज्ञान आपको सुपरहीरो बना देता है। क्विज़ में विज्ञान, स्पोर्ट्स, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, लिटरेचर और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे गए। हर राउंड में बच्चों का जोश देखते ही बनता था।

रिजल्ट का ऐलान, अपराजित सदन ने लहराया परचम!

कांटे की टक्कर के बाद जूनियर कैटेगरी यानी क्लास 3 से 5 में अपराजित सदन ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान अगम्य सदन को मिला, जबकि तीसरा अतुल्य सदन ने अपने नाम किया। सीनियर कैटेगरी यानी क्लास 6 से 8 में भी अपराजित सदन टॉप पर रहा। दूसरा स्थान अग्रिम सदन को और तीसरा अतुल्य सदन को मिला। अपराजित सदन ने दोनों ग्रुप्स में बाजी मारकर साबित कर दिया कि वो सच में अपराजित हैं!

प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने विनर्स को बधाई दी और सभी पार्टिसिपेंट्स की तारीफ की कि उन्होंने कितनी मेहनत और लगन दिखाई। प्रोग्राम को तृप्ति, शैलजा और राहुल ने होस्ट किया, जबकि जागृति कौशिक जज की कुर्सी पर रहीं। स्कूल के मैनेजर चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार, डायरेक्टर अमन लिट्ट और गौरव ने भी विनर्स को शाबाशी दी।

इस मौके पर स्कूल के अजीत सिंह, ममता, जागृति कौशिक, शुभम शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, सुमित चौधरी, अंजना, सतोष, प्रेरिता, रिया, अनिल कुमार, फुरकान सैफी, सचिन शर्मा, सोनू, चांदनी बत्रा, प्रगति टंडन, सुचित्रा, कुमुद, शिवानी सरोहा, रुकैया, ममता, कल्पना, रुचि सिंह, सचिन कुमार यादव, शिवम कुमार, रोहित कुमार, खुशबू चौधरी, प्रियंका देवी, प्रतीक कुमार, रमनबाला, शीतल यादव, शैलजा चौधरी, विपिन कुमार, अदिति, अनुज, सिखा आनंद, सुमित कुमार, नाहिद नकवी, रचना, अभिषेक सुमन, शिवानी शालिनी वर्मा, स्वाति चौधरी, हुमा बेबी जैसे तमाम टीचर्स मौजूद रहे। सबने मिलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

ये क्विज़ सिर्फ एक कॉम्पिटिशन नहीं था, बल्कि बच्चों के लिए एक बड़ा लर्निंग एक्सपीरियंस था। ऐसे इवेंट्स से न सिर्फ ज्ञान बढ़ता है, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है। द आर्यन्स स्कूल ऐसे आयोजनों से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। अगर आपके बच्चे भी ऐसे स्कूल में पढ़ते हैं, तो ये खबर जरूर शेयर करें!