कालाखेड़ा मिल का शुभारंभ, बैलगाड़ी से गन्ना लाए किसानों का किया सम्मान

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

अमरोहा, 08 नवंबर 2025-अमरोहा के दि किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा में पेराई सत्र का आगाज बड़े ही धूमधाम से हो गया। विधिवत हवन-पूजन के बाद हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो और जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मिलकर फीता काटा और सत्र की शुरुआत की। इससे पहले गन्ना चैन के पास अखंड रामचरितमानस का पाठ चल रहा था और पूजा-अर्चना का दौर भी जारी था। पंडित कृष्ण शर्मा ने पूरी पूजा कराई। हवन की अग्नि और मंत्रों की गूंज के बीच चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र को औपचारिक रूप से शुरू किया गया। इस खास मौके पर बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए दो किसानों को सम्मानित भी किया गया, जिससे वहां जुटे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

विधायक और जिलाधिकारी ने तोल कांटों की भी पूजा की और मिल के जीएम से सभी इंतजामों की डिटेल ली। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कहा कि चीनी मिल किसानों के गन्ने को पेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने यह भी बताया कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है।

किसानों के लिए पूरी तैयारी, सरकार का फोकस मिल में सब कुछ सेट है और पेराई शुरू हो चुकी है। बैलगाड़ी वाले किसानों का सम्मान देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था। हवन-पूजन का माहौल इतना भक्तिमय था कि मंत्रों की ध्वनि दूर तक गूंज रही थी। जीएम ने बताया कि सभी मशीनें चेक हो चुकी हैं और गन्ना आने पर तुरंत काम शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर उपसभापति राम किशोर सिंह चौहान, मिल के जीएम रामकेश सिंह धामा, नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी, गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी, देवेंद्र खड़गवंशी, श्री अभिनव कौशिक, हसनपुर ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर, सीसीओ एसएस ढाका चौधरी दिवाकर सिंह, काले सिंह, संजीव बालियान, कृष्ण कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, महिपाल चौहान, अंकुर अग्रवाल, अशोक नगर, राजू राणा, प्रमोद त्यागी, सुरेश त्यागी, प्रमोद रोहिरिया, उदयवीर सिंह, पराग रस्तोगी, एसके सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सबने मिलकर इस शुभारंभ को यादगार बना दिया।

पेराई सत्र की शुरुआत से किसानों में उत्साह है क्योंकि अब उनका गन्ना जल्दी पेरा जाएगा और पेमेंट भी समय पर मिलेगा। विधायक और डीएम की मौजूदगी से साफ है कि सरकार इस मिल पर खास ध्यान दे रही है। हवन की अग्नि में आहुतियां डालते हुए सभी ने कामना की कि सत्र बिना किसी रुकावट के चले और किसानों को फायदा हो। बैलगाड़ी से गन्ना लाने की पुरानी परंपरा को सम्मान देकर आयोजकों ने सबका दिल जीत लिया। जीएम रामकेश सिंह धामा ने बताया कि मिल की क्षमता पूरी है और ज्यादा से ज्यादा गन्ना पेरने की तैयारी है।

विधायक खड़गवंशी ने किसानों से अपील की कि वे गन्ना समय पर लाएं ताकि पेराई सुचारु रूप से चले। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने भी इंतजामों की सराहना की और कहा कि प्रशासन पूरा सहयोग देगा। पूजा के बाद फीता काटते समय तालियों की गूंज से पूरा मिल परिसर गूंज उठा। अखंड पाठ का आयोजन भी सबको पसंद आया। पंडित कृष्ण शर्मा की अगुवाई में हुई पूजा ने सबको भक्ति में डुबो दिया।

शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मिल के लिए शुभकामनाएं दीं। उपसभापति राम किशोर सिंह चौहान ने कहा कि यह मिल क्षेत्र के किसानों की जीवनरेखा है। नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी ने भी इंतजामों की तारीफ की। ब्लॉक प्रमुखों और अन्य नेताओं ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या सुनी जाएगी। कुल मिलाकर यह शुभारंभ न सिर्फ औपचारिक था बल्कि किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया।