साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा बाहुबली अतीक अहमद
Wed, 8 Mar 2023

Umesh Pal Murder Case : यूपी पुलिस और एसटीएस की टीम आरोपियों का एनकाउंट कर रही है तो वहीं अतीक अहमद के गुर्गों के घरों पर योगी का बुलडोजर चल रहा है. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जाएगा.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके परिवार का नाम सामने आया है. इसे लेकर यूपी पुलिस अतीक अहमद को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. होली के बाद अगले हफ्ते पुलिस वारंट बी के लिए अदालत में आवेदन करेगी. आपको बता दें कि अतीक अहमद अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद हैं. ऐसे में उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा.