मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे चैन से भागने कहां दिया! रातोंरात एक्शन में आई पुलिस ने महज 15 घंटे के अंदर आरोपी को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
दरअसल, आरोपी अनवर अली नाम का शख्स बच्ची के साथ गंदी हरकत करते पकड़ा गया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। भागते वक्त अनवर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान अनवर अली के पैर में गोली लग गई और वो बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे काबू में कर लिया।
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया
मुठभेड़ के बाद घायल हालत में अनवर अली को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर है, लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी में वो है। बच्ची से दरिंदगी करने वाले इस शख्स को अब कानून का सामना करना पड़ेगा।
15 घंटे में पुलिस ने दिखाई ततप
बच्ची के परिजनों ने जैसे ही थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने फौरन टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में ही मुठभेड़ हुई, जहां आरोपी छिपा बैठा था। पुलिस की मुस्तैदी से महज 15 घंटे में ही वो सलाखों के पीछे पहुंच गया। अब आगे की कार्रवाई जोरों पर है, और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।