मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह की कुर्सी पर बैठकर कमिश्नरी सभागार में मंडल के सारे विकास कामों की जबरदस्त समीक्षा हुई। स्वास्थ्य सेवाओं पर खास फोकस रहा और बिजनौर के सीएमओ की लापरवाही पर कमिश्नर भड़क गए।
स्वास्थ्य सेवाओं पर कमिश्नर की सख्ती
मंडल के अलग-अलग जिलों में स्वास्थ्य की हालत देखते हुए कमिश्नर ने बिजनौर सीएमओ के ढीले nadzर और स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने में कोताही पर गुस्सा जताया। उन्होंने साफ कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों के इंचार्ज अपनी पोस्टिंग वाली जगह पर ही रहेंगे। हर सीएमओ को स्वास्थ्य की हर योजना, प्रोग्राम और कैंपेन की रोज मॉनिटरिंग करनी होगी।
वीएचएसएनडी के मकसद को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया। कमिश्नर बोले कि इन सेशंस में महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड्स के साथ दूसरी स्वास्थ्य जरूरतों पर खुलकर बात होनी चाहिए, ताकि वो अपनी हेल्थ के प्रति अलर्ट रहें। पूरे मंडल में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलेगी। कमिश्नर ने कहा कि इन फर्जी डॉक्टरों की बेकार दवाओं से लोगों को भारी नुकसान होता है, इसलिए इन पर सख्त एक्शन होगा। आयुर्वेद क्लिनिकों पर भी अचानक टीमें जाकर दवाओं की जांच करेंगी।
सीयूजी कॉल्स पर कड़ी नजर
अधिकारियों को हिदायत दी कि सीयूजी नंबर पर आने वाली हर कॉल जरूर उठे। मुख्यमंत्री जी ने इस पर सख्त ऑर्डर दिए हैं, इसलिए कॉल मिस करने वालों पर कड़ी सजा होगी।
ग्राम्य दिवस को बनाएं असरदार
ग्राम्य दिवस के आयोजन पर सभी डीएम और सीडीओ को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान विकास, राजस्व, शिकायतें, गांव की पब्लिक प्रॉपर्टी, जमीन का इस्तेमाल, कुपोषित बच्चे और लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दों को मार्क किया जाएगा। धान खरीद को और बेहतर बनाने और रोज चेक करने के ऑर्डर दिए।
आंगनवाड़ी और सड़कों पर फोकस
आंगनवाड़ी सेंटर्स पर बच्चों के लिए फ्रेंडली टॉयलेट बनवाने और अटेंडेंस ठीक करने के निर्देश दिए। सड़कों के किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण से ट्रैफिक जाम होता है, इसलिए पूरे मंडल में कैंपेन चलाकर अतिक्रमण हटवाएं और जुर्माना लगाएं।
रामगंगा नदी में इस साल की बाढ़ के आधार पर फ्लड जोन तय करें। सिंचाई विभाग और नगर निगम मिलकर नदी किनारे अतिक्रमण हटाएं। राजस्व रिकॉर्ड्स के मुताबिक नदियों का रिस्टोरेशन और नाले अवैध कब्जे से फ्री कराएं।
हर कार्यदिवस में जनसुनवाई और आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का टाइम पर क्वालिटी सॉल्यूशन मुख्यमंत्री जी की टॉप प्रायोरिटी है, इसलिए कोई ढील नहीं चलेगी।
कीटनाशक दुकानों पर कृषि केमिकल्स और बीजों के स्टैंडर्ड्स का सख्त पालन हो, रेगुलर चेकिंग करें। गौशालाओं में सभी सुविधाएं परफेक्ट रखें, गायों की केयर में लापरवाही न हो। अधिकारी खुद घूमें और कमियां तुरंत ठीक कराएं।
हर घर जल स्कीम में पानी की टंकियां और पाइपलाइन स्टैंडर्ड्स के मुताबिक बनें। जहां शिकायतें आ रही हैं, वहां जाकर जल सप्लाई ठीक कराएं। ग्राम पंचायतों में खाली पंचायत सहायक पद भरें और पंचायतें-अर्बन बॉडीज अपनी इनकम बढ़ाएं।
बैठक में डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह, डीएम बिजनौर जसजीत कौर, डीएम रामपुर अजय कुमार द्विवेदी, डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया के साथ सभी सीडीओ और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे।