संभल में इन बाजारों में ई-रिक्शा का प्रवेश रहेगा बंद
शहर में ई-रिक्शा के बेतरतीब संचालन से लोग वैसे ही परेशान हैं। इनकी लगातार बढ़ती संख्या से आए दिन जाम के हालात बन रहे हैं। दुकानदारों व अन्य लोगों ने प्रशासन से ई-रिक्शा की बढ़ती पर रोक लगाए जाने की मांग कई बार की जा चुकी है। बड़ी बात यह है कि इनका कोई रूट डायवर्ट नहीं है। चालक अपनी ई-रिक्शा को इधर उधर खड़ा कर सवारी का इंतजार करने लग जाते हैं।

Jagruk Youth News Desk, Sambhal, Oct 28, 2024, Written By:- Mubarak Husain ,त्योहारों पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से बाजार में ई-रिक्शा का प्रवेश बंद करा दिया गया। ऐसे में मार्ग पर लगने वाले जाम से ग्राहक व दुकानदारों को राहत मिली। कार व अन्य वाहनों के लिए नगर पालिका परिषद के मैदान में अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। केवल दोपहिया वाहन चालकों को ही बाजार में एंट्री दी जा रही है।
शहर में ई-रिक्शा के बेतरतीब संचालन से लोग वैसे ही परेशान हैं। इनकी लगातार बढ़ती संख्या से आए दिन जाम के हालात बन रहे हैं। दुकानदारों व अन्य लोगों ने प्रशासन से ई-रिक्शा की बढ़ती पर रोक लगाए जाने की मांग कई बार की जा चुकी है। बड़ी बात यह है कि इनका कोई रूट डायवर्ट नहीं है। चालक अपनी ई-रिक्शा को इधर उधर खड़ा कर सवारी का इंतजार करने लग जाते हैं।
कई ई-रिक्शा की कमान नाबालिगों के हाथ में पहुंच गई है। वह इन्हें लापरवाही और अनियंत्रित गति से सड़कों और बाजारों में दौड़ा रहे हैं। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन व भाई दूज की खरीदारी के चलते बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। लोग खरीदारी करने बाजारों में पहुंच रहे हैं।
संभल में छुआरा लूटने के लिए चली कुर्सियां, Video हुई वायरल
बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। जहां पहले कोतवाली तक ई-रिक्शा पहुंचती थी, अब नखासा तिराहे पर उसे रोक लिया जाएगा। वहीं बाजार में प्रवेश करने पर नगर पालिका गेट के सामने बेरिकेड लगाकर ई-रिक्शा को रोका जा रहा है। चमन सराय में भी बेरिकेड लगाकर ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
दमकल विभाग की ओर से पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया जाता है और दुकानदारों को अपने पास आग बुझाने के साधन रखने की बात कहता है। वहीं पटाखों को लेकर बच्चों व युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। कुछ बच्चों ने लोहे की बनी गंधक पोटाश वाली संतरी खरीदना पसंद कर रहे हैं। पटाखे से ज्यादा उसकी आवाज होती है।
Published By: Sunil Singh