Local news-उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं। शादी को हुए सिर्फ सात दिन ही हुए थे कि नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति की हत्या करा दी। और हैरानी की बात ये कि हत्या किसी और ने नहीं, खुद दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो जो राज खुला, वो वाकई दिल दहला देने वाला है।
सातवें दिन पति को उतारा मौत के घाट
ताज़ा नवविवाहिता रुखसाना ने शादी के सातवें दिन यानी गुरुवार की रात अपने पति अनीस (27 साल) की हत्या करा दी। अनीस बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के वेदीपुर गांव के रहने वाले थे। रुखसाना अपने ननिहाल में रहने वाले अलग समुदाय के प्रेमी रिंकू कनौजिया से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी अनीस से तय कर दी।
जब प्यार में मनचाही शादी नहीं हो पाई तो रुखसाना ने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर खतरनाक प्लान बना डाला। हत्या के सिर्फ दो घंटे बाद ही पुलिस ने रुखसाना और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। रुखसाना गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बैयनमवा गांव की रहने वाली है, जबकि रिंकू गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर का रहने वाला है। हत्या के वक्त बाइक चलाने वाला किशोर भी पकड़ा गया।
पुलिस को सबसे पहले दुल्हन पर ही शक हुआ
बस्ती के एसपी अभिनंदन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रुखसाना शादी के बाद बुधवार को ही ससुराल से अपने ननिहाल महुआ डाबर चली गई थी। वहां उसने रिंकू के साथ मिलकर अगले ही दिन पति को खत्म करने की साजिश रच डाली। जैसे ही पुलिस को वारदात की सूचना मिली, जांच शुरू हुई तो सबसे पहले रुखसाना पर शक गया।
रुखसाना और रिंकू के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं तो पूरी साजिश साफ हो गई। एसपी ने बताया कि दोनों का काफी समय से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों ने रुखसाना की शादी अनीस से करा दी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़े शुरू हो गए थे। आखिरकार दोनों ने मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
रास्ता पूछने के बहाने सिर में ठोकी गोली
घटना गुरुवार देर शाम की है। अनीस बाजार से पैदल घर लौट रहे थे। घर से महज 150 मीटर दूर पहुंचे थे कि बाइक पर सवार दो लोग आए। उन्होंने रास्ता पूछने के बहाने अनीस को रोका और अचानक सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
परिवार वाले और ग्रामीण अनीस को फौरन अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन इलाज के दौरान ही अनीस ने दम तोड़ दिया। अनीस की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले के डफल डिहवा गांव में हुई थी। महज एक हफ्ते में ही उनका सुहाग उजड़ गया।
हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद
पुलिस ने रुखसाना और रिंकू को उनके घर से ही धर दबोचा। हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक भी बरामद कर लिया गया है। बाइक चलाने वाले नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग हैरान हैं कि जिस रिश्ते की शुरुआत इतने धूमधाम से हुई थी, उसका अंत सिर्फ सात दिन में इतनी भयावह तरीके से कैसे हो गया। पुलिस ने केस सुलझा लिया है, लेकिन इस प्रेम कहानी के काले अंत ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल