मुरादाबाद में गलत साइड से आया टाटा 407 ने उड़ाई स्कूटी, फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

मुरादाबाद। शहर में एक बार फिर रॉन्ग साइड की लापरवाही ने दो जिंदगियां तबाह कर दीं। कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति फ्लाईओवर पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार टाटा 407 ने गलत दिशा से आकर स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी पर सवार दोनों युवक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे।

हादसा कैसे हुआ, मिनट-दर-मिनट पूरी कहानी

देर रात का वक्त था। दो युवक स्कूटी से कहीं जा रहे थे। तभी अचानक सामने से गलत साइड में दौड़ता हुआ टाटा 407 आ धमका। ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश तक नहीं की और सीधे स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के झटके से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिरे। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

नीचे गिरते ही एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था। लोग उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत देखकर हर कोई सहम गया।

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई

सूचना मिलते ही कटघर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को तुरंत उठाया गया और 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ड्राइवर ने गाड़ी छोड़कर की फरारी!

हादसा करने के बाद टाटा 407 का ड्राइवर जरा भी नहीं रुका। उसने गाड़ी बीच सड़क पर छोड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे भागते देखा, लेकिन कोई पकड़ नहीं पाया। पुलिस अब ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त

पुलिस ने टाटा 407 को कब्जे में ले लिया है। गाड़ी को क्रेन की मदद से थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। गाड़ी के कागजात खंगाले जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के जरिए ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।

रॉन्ग साइड से फिर गई एक जान

ये कोई पहला मामला नहीं है। मुरादाबाद में आए दिन रॉन्ग साइड वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं। फ्लाईओवर, हाईवे और शहर की सड़कों पर लोग नियमों को ताक पर रखकर गलत साइड से गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। आए दिन खबरें आती हैं कि किसी की जान चली गई, किसी का घर उजड़ गया। फिर भी न तो ड्राइवर सुधर रहे हैं और न ही ट्रैफिक पुलिस की सख्ती दिख रही है।

लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक ये खूनी खेल चलता रहेगा? हर बार हादसा होता है, दो दिन शोर मचता है, फिर सब भूल जाते हैं। अब वक्त आ गया है कि रॉन्ग साइड चलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि कोई और मां अपने बेटे को न खोए।