मुरादाबाद: 14 दिन का मेगा हथकरघा मेला शुरू, हर बजट में मिल रही शानदार साड़ियां

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद। अगर आप बनारसी साड़ी, हैंडलूम कुर्ते, दुपट्टे या कोई देसी स्टाइल वाला कपड़ा लेना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है! मुरादाबाद में आज से भव्य हथकरघा मेला शुरू हो गया है और इसका उद्घाटन खुद जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। मेला 23 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगा – यानी पूरे 14 दिन का मजा!

कहां लग रहा है मेला? सब कुछ जान लीजिए

मेला मुरादाबाद के कांठ रोड पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड में लगा है। यहां पूरे उत्तर प्रदेश और देश के अलग-अलग कोनों से आए बुनकर और शिल्पकार अपने स्टॉल लगाकर बैठे हैं। सबसे खास बात – बनारसी साड़ी के अलग से स्टॉल लगे हैं क्योंकि देश-दुनिया में बनारसी साड़ी का क्रेज़ हमेशा रहता है।

कब-कब और कितने बजे खुला रहेगा?

मेला रोज़ सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। 23 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक – कुल 14 दिन। नए साल में भी खरीदारी का पूरा मौका मिलेगा। एंट्री बिल्कुल फ्री है, कोई टिकट नहीं लगेगा।

उद्घाटन में क्या बोलीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह?

फीता काटते ही डॉ. शेफाली सिंह ने सभी मुरादाबाद वासियों से अपील की, “ये हमारे शहर के लिए नया और शानदार अनुभव है। सभी लोग आएं, अपने बुनकर भाइयों का हौसला बढ़ाएं और स्वदेशी कपड़े खरीदें।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार स्वदेशी और वोकल फॉर लोकल की बात कर रहे हैं। ऐसे मेले से हमारे देश के लाखों बुनकरों-कारीगरों को सीधा फायदा पहुंचता है और भारत आत्मनिर्भर बनता है।

संयुक्त आयुक्त उद्योग ने भी की खरीदारी की अपील

मौके पर मौजूद संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार सचान ने कहा, “महानगर के सभी लोग जरूर आएं। यहां हर बजट में शानदार स्वदेशी वस्त्र मिल रहे हैं। एक बार आएंगे तो बार-बार आने का मन करेगा।”

इस बार की थीम क्या है?

इस हथकरघा मेले की थीम है – “माय हैंडलूम, माय प्राइड” (My Handloom, My Pride)। पूरा नाम है “स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025-26”। ये मेला भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा) द्वारा प्रायोजित है और उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग निदेशालय, कानपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

यहां मिलेगा क्या-क्या?

  • असली बनारसी साड़ियां (सीधे बनारस के बुनकरों से)
  • मुरादाबादी हैंडलूम कुर्ते, दुपट्टे, स्टोल
  • चिकनकारी, जरी वर्क, जामदानी, तांत, कॉटन साड़ियां
  • होम फर्निशिंग आइटम्स – बेडशीट, पर्दे, कुशन कवर
  • बच्चों के देसी कपड़े और शॉल हर स्टॉल पर बुनकर खुद बैठे हैं, आप उनसे सीधे बात कर सकते हैं, डिज़ाइन पसंद करवा सकते हैं और मनचाही चीज़ बनवा भी सकते हैं। कीमतें भी मार्केट से कम हैं क्योंकि बीच में कोई दलाल नहीं है।

क्यों आना चाहिए इस मेले में?

  • सीधे बुनकरों से खरीदारी – सस्ता और असली माल
  • स्वदेशी अपनाकर देश के कारीगरों का साथ
  • नए साल और शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट शॉपिंग
  • परिवार के साथ घूमने-फिरने की अच्छी जगह
  • फोटो खींचने और रील बनाने के लिए भी बेस्ट लोकेशन