Moradabad News- मुरादाबाद। भू माफियाओं के हौसले अब सरहद पार कर चुके हैं। अब वे दिन में नहीं, रात के घने अंधेरे में भी वार करते हैं। मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव ग्वालखेड़ा में उस रात जो हुआ, उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक दलित विकलांग व्यक्ति का कच्चा मकान जेसीबी से रातों-रात गिरा दिया गया, जबकि पूरा परिवार अंदर सो रहा था।
जेसीबी की गड़गड़ाहट से जागी जान, नहीं तो पूरा परिवार हो जाता मिट्टी में मिल
पीड़ित परिवार ने बताया कि रात करीब 1-2 बजे के बीच अचानक जेसीबी की भयानक आवाज आई। दीवारें हिलने लगीं, छत गिरने की आवाजें आने लगीं। विकलांग मुखिया और उनका परिवार किसी तरह चीखते-चिल्लाते बाहर निकले। अगर दस-पंद्रह मिनट और देर होती, तो पूरा परिवार जेसीबी के नीचे दबकर मर जाता। घर में बच्चे, महिलाएं सब थे। बाहर निकलकर उन्होंने जो देखा, वो दिल दहला देने वाला था – उनका आशियाना कुछ ही मिनट में मलबे में बदल चुका था।
मुख्य आरोपी वाहिद ने खुद वायरल वीडियो में कबूला – “हाँ, मैंने ही जेसीबी लगवाई थी”
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें भू माफिया वाहिद खुद कहता सुनाई दे रहा है – “हाँ भाई, मैंने ही जेसीबी लगवाई थी, घर गिरवा दिया।” यह वीडियो अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सबूत बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वाहिद लंबे समय से इस जमीन पर नजर गड़ाए था। दलित होने और विकलांग होने की वजह से परिवार का कोई जोर नहीं चलता था, इसलिए उसने रात का फायदा उठाया।
घर गिरने के बाद दलित परिवार सड़क पर, न्याय के लिए थाने-थाने भटक रहा
अब वह दलित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। विकलांग मुखिया की पत्नी रो-रोकर बेहाल है। बच्चे डरे हुए हैं। रात को नींद नहीं आती, हर समय जेसीबी की आवाज कानों में गूंजती रहती है। परिवार ने कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने भी एसडीएम और एसपी को शिकायत की है, पर पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है।
गाँव वाले बोले – “वाहिद का तो पुराना रिकॉर्ड है, कई घरों पर कब्जा कर चुका है”
ग्वालखेड़ा के लोग खुलकर बोल रहे हैं कि वाहिद अकेला नहीं है। उसके साथ कई बड़े लोग भी जुड़े हैं। पहले भी उसने कई गरीबों की जमीन हड़प ली है। दलित और कमजोर परिवारों को विशेष रूप से निशाना बनाता है। इस बार तो हद ही कर दी – रात में जेसीबी चलवा कर पूरा घर गिरा दिया। लोग कह रहे हैं कि अगर प्रशासन ने अब भी नहीं जागा तो जल्द ही कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल