Muskan Rastogi : मेरठ: मेरठ का वो सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड, जहां पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश को नीले ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया था, अब एक नया मोड़ ले चुका है। जेल की सलाखों के पीछे बंद मुस्कान इन दिनों अपनी धार्मिक भक्ति के चलते फिर से चर्चा में आ गई है। आठ महीने की गर्भवती मुस्कान अब नवरात्रि के व्रत रख रही है और सुंदरकांड का पाठ कर रही है। क्या ये उसकी सच्ची आस्था है या जमानत पाने की कोई चाल?
Muskan Rastogi : भक्ति का सहारा, जमानत की उम्मीद
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान ने जेल में रहते हुए भक्ति का रास्ता चुन लिया है। वो रोजाना सुंदरकांड का पाठ करती है और इस नवरात्रि में पूरी श्रद्धा से व्रत रख रही है। मुस्कान को लगता है कि भगवान की कृपा से उसकी जमानत की राह आसान हो जाएगी और वो जल्द ही बाहर आ पाएगी। याद दिला दें, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को सौरभ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में साफ हो गया था कि हत्या का कारण मुस्कान-साहिल का अवैध रिश्ता और नशे की लत थी।
Muskan Rastogi : गर्भावस्था का राज और जेल का एकाकी जीवन
जेल प्रशासन की मानें तो मुस्कान की मौजूदा हालत भी लोगों को हैरान कर रही है। वो इस वक्त आठ महीने की प्रेग्नेंट है और उसकी एक खास इच्छा है – उसे भगवान श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहिए। लेकिन जेल का जीवन उसके लिए बेहद अकेला साबित हो रहा है। साहिल से तो उसकी दादी और भाई वक्त-वक्त पर मिलने आते रहते हैं, मगर मुस्कान के पास अब तक कोई रिश्तेदार जेल नहीं पहुंचा। ये एकाकीपन उसे और परेशान कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मुस्कान ने जेल की दीवारों के अंदर धार्मिक नियमों को अपनाकर खुद को संभालने की कोशिश की है, जो उसके लिए मानसिक सुकून का जरिया बन गया है।
जेल का वक्त अक्सर लोगों के स्वभाव को पलट देता है। क्या मुस्कान का ये धार्मिक रुझान उसके केस को प्रभावित कर पाएगा? ये सवाल अब सबके जेहन में घूम रहा है।