Nikay Chunav : कल सुबह 7 बजेे से होगा मतदान, वोट डालने के लिए कौन सी आर्ड होनी है जरूरी

 
nagar nigam elections 2023

UP Nikay Chunav 2023 : यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 4 मई यानी कल सुबह 7 बजेे से वोट डाले जाएंगे. एक ओर जहां पहले चरण का शोर थम गया है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण का सियासी शोर शबाब पर है. मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में कल वोट डाले जायेंगे। 

 सीएम योगी ने पूर्वांचल के 4 जिलों में हुंकार भरी और विरोधियों पर ताबड़तोड़ प्रहार के साथ ट्रिपल इंजन से विकास पर भी जोर दिया. वहीं बागवाती तेवरों से परेशान बसपा और सपा को भाजपा ने एक और बड़ा झटका दिया है. बसपा से मायावती के करीबी समेत सपा के भी कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दिखाएंगे कैसे हमीरपुर के निकाय संग्राम में रिश्ते एक दूसरे के सामने आ खड़े हुए है. और महापौर की महापरीक्षा में बात होगी. अलीगढ़ की, जहां भाजपा के मेयर उम्मीदवार पर सवाल खड़े हो गए है. 

पहचान पत्र न होने पर क्या है विकल्प 

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड केंद्र राज्य सरकार, सार्वजनकि क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारियों जारी फोटोयुक्त पासबुक आदि होना चाहिए, लेकिन इन पहचान पत्रों के आधार पर आप तभी वोट दे सकेंगे जब मतदाता सूची में आप का नाम हो।


मतदान केंद्र पर क्या लेकर न जाएं रू मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। मतदाताओं के पास मतदान पर्ची केवल सफेद रंग की होनी चाहिए। मतदाता अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति का कोई फोटो पहचान पत्र या प्रचार सामग्री साथ लेकर नहीं जा सकते।

From Around the web