पुलिस ने एक मकान पर मारा छापा, ऐसे हाल में मिली तीन लड़कियां

 
photo

Bihar News: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मकान पर छापा मारा। जिसमें तीन लड़कियों को मौके से गिरफ्तार कर मामले की पुछताछ कर रही है। गिरफ्तार मकान मालिक की पहचान स्थानीय चंदन साह के रूप में की गई है। हालांकि इस गिरोह का सरगना फरार है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।


मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के वार्ड 37 बसवरिया सुंदर नगर का है। एक एनजीओ के पदाधिकारी द्वारा एसपी हरकिशोर राय को सुंदर नगर स्थित चंदन साह के मकान में संचालित देहव्यपार की सूचना दी गई। जिसके सत्यापन और गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय राकेश रंजन के नेतृत्व में नगर, बाजपट्टी और डुमरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम ने सत्यापन के लिए पहले सादे लिबास में एक पुलिस कर्मी को अंदर भेजा गया। जहां लड़की बुक करने के बाद सूचना का सत्यापन होने पर बाहर खड़ी पुलिस टीम ने छापेमारी कर दी।

हिरासत में ली गई लड़कियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए है। लड़कियों ने बताया की पुनौरा थाना क्षेत्र में खरवा रोड स्थित निवासी जो कि ऑक्रेस्टा का संचालन करता है। उसी के द्वारा तीनों लड़कियों को चंदन के मकान में रखा गया था। जहां चंदन संचालक के निर्देश पर उनसे धंधा करवाया करता था। हिरासत में ली गई एक लड़की के नबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं मकान मालिक समेत तीनों लड़कियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

From Around the web