Tigri Ganga Mela 2025 : तिगरी गंगा मेला को लेकर अमरोहा में तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने मेला स्थल पर प्रशासनिक कैंप में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए। डीएम ने एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके इलाके की व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली। जहां कमी दिखी, उसे तुरंत ठीक करने को कहा गया। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को हिदायत दी कि अपने-अपने सेक्टर में लगातार भ्रमण करें और व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखें। इसके बाद डीएम ने खुद घाटों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया और वहां तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
घाटों पर विशेष सतर्कता
डीएम ने घाट मजिस्ट्रेट को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर जरूरी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की जाए। अगर कहीं बलिया टूट जाए या हट जाए, तो उसे तुरंत बदलवाया जाए। साथ ही, संकेतकों की व्यवस्था भी पुख्ता रखने को कहा। डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट को मेले के नक्शे का गहराई से अध्ययन करने और घाटों पर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, साफ-सफाई को लेकर भी कोई कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई।
श्रद्धालुओं की समस्याओं का तुरंत समाधान
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की हर छोटी-बड़ी समस्या का तुरंत समाधान करें। अगर कोई ऐसी स्थिति हो, जिसे तुरंत हल न किया जा सके, तो जोनल मजिस्ट्रेट, मेला मजिस्ट्रेट या मेला अधिकारी को तुरंत सूचित करें। सभी जोनल मजिस्ट्रेट को अपने सेक्टर में लगातार भ्रमण करने और सेक्टर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी धनौरा से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया। साथ ही, मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
स्नान के लिए 21 घाट, सुरक्षा सबसे जरूरी
डीएम ने साफ निर्देश दिए कि स्नान के लिए बनाए गए 21 घाटों के अलावा कहीं और स्नान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को मेला स्थल पर अस्पताल, कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र और महिला शक्ति केंद्र जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करने को कहा। साथ ही, अगर कहीं कोई समस्या दिखे, तो उसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। डीएम ने जोर देकर कहा कि मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सबसे अहम है। एक भी अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
इस अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, जिला महामंत्री भाजपा अभिनव कौशिक, ब्लॉक प्रमुख गजरौला वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनौरा प्रवीण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव समेत सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।