भूदेव भगलिया, वरिष्ठ संवाददाता
Tigri Ganga Mela 2025 : अमरोहा तिगरीधाम।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक और आस्था के केंद्र, गंगा तिगरी मेले का देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर भव्य शुभारंभ हो गया है! पवित्र गंगा के किनारे लगे इस विशाल मेले की शुरुआत पारंपरिक हवन-यज्ञ, दुग्धाभिषेक और बनारस के घाटों की तर्ज पर आयोजित दिव्य-भव्य महाआरती के साथ की गई। इस दौरान, 5100 दीपकों को प्रज्वलित कर समूचे गंगा तट को जगमग कर दिया गया। जैसे ही दीपों की रोशनी फैली, ‘हर-हर गंगे’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो।

मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में उच्चाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार, डीआईजी मुनिराज, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित सिंह तंवर , विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गवंशी , एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो , एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। सभी ने गंगा के पावन तट पर सजे पंडाल में बैठकर यज्ञ में आहुतियां दीं और विधिवत पूजा-अर्चना की।
मां गंगा का दुग्धाभिषेक और भव्य आरती
पूजा-अर्चना के बाद, सभी अतिथियों ने मिलकर मां गंगा की निर्मल और पवित्र धारा में दुग्ध अभिषेक किया। आस्था के इस अद्भुत नज़ारे को देख श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं। साथ ही, गंगा जी में मछलियां भी डाली गईं। इसके बाद, सबकी निगाहें गंगा तट पर टिकीं, जहां भव्य बनारस घाट की तर्ज पर अत्यंत दिव्य और भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। 5100 दीपों की रोशनी, मंत्रों के उच्चारण और घंटे-घड़ियालों की ध्वनि ने एक ऐसा माहौल बनाया, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
सांस्कृतिक संध्या ने बिखेरे रंग, रामायण मंचन और फोक डांस ने बांधा समां
जैसे ही मेले का औपचारिक शुभारंभ हुआ, उसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी शुरू हो गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। इस अवसर पर अतिथियों को पारंपरिक अंगवस्त्र और भगवान शिवजी की प्रतिमा भी भेंट की गई।
गंगा के तट के समीप बने भव्य मंच पर लखनऊ से आए नितांजलि ग्रुप ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। ग्रुप ने सबसे पहले रामायण का मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया, जिसे देख दर्शक भक्ति में लीन हो गए। इसके बाद, ब्लू बर्ड स्कूल के बच्चों ने भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और अंत में, नितांजलि ग्रुप, लखनऊ ने अपने शानदार फोक डांस (लोक नृत्य) से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया और गंगा तट पर आए लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कुंभ की तरह होगा अगला मेला! अधिकारियों ने की भव्य आयोजन की सराहना
अपने संबोधन में, मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार ने सभी श्रद्धालुओं को इस महान गंगा उत्सव की दिल से बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तिगरी मेले की अपनी एक खास पहचान है और यह मेला हम सबकी परंपरा है, जिसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार, अगले वर्ष इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन कुंभ मेले की तर्ज पर किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने इस भव्य आयोजन के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की टीम की विशेष रूप से सराहना की, खासकर तब जब आयोजन में कई तरह की चुनौतियां थीं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यह भी अपील की कि वे सावधानी और सतर्कता बरतें, ताकि यह मेला पूरी तरह से सफल और सुरक्षित बन सके।
मेले को राजकीय बनाने के लिए CM का आभार
हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी जी ने भी मेले के शानदार आयोजन के लिए जिला प्रशासन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे गहरे जल में जाने से बचें और इस पवित्र मेले को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने अपने स्वागत उद्बोधन में इस मेले के गौरवशाली इतिहास को याद किया। उन्होंने बताया कि इस मेले की पहचान त्रेता युग के श्रवण कुमार और महाभारत काल के पाण्डवों से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि समय के साथ, इस मेले की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है और यहां देश-दुनिया के दूर-दराज के क्षेत्रों से लाखों लोग पवित्र गंगा में स्नान करने आते हैं। डीएम ने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन और पुलिस को सहयोग करने की अपील की, ताकि मेले को भव्यता के साथ-साथ पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जा सके।
इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
मेले के इस शानदार शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गवंशी , एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो , कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह , सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग चंद्रपाल खड़गवंशी , अमरोहा पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, मेला अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह, पूर्व विधायक संगीता चौहान, ब्लॉक प्रमुख हसनपुर ममता गुर्जर, ब्लॉक प्रमुख गजरौला मीनाक्षी चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा गुरेंद्र सिंह ढिल्लो, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, एसडीएम धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारीगण, संबंधित अधिकारी, स्कूली बच्चे और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।