Uttarakhand news:पहाड़ी से मलबा गिरने से हाइवे बंद, हजारों यात्री फंसे, देखें वीडियो

 
Chardham Yatra 2022

Char Dham Yatra: बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी गिरने का भयावह वीडियो सामने आया है. पहाड़ी का मलवा आने के कारण हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने के बाद कई जगहों पर यात्रा को रोक दिया गया है. सूत्रों की मानें तो रास्ते में हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. इस संबंध में प्रशासन ने जानकारी दी है. सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार ने कहा, "हेलंग में बद्रीनाथ मार्ग के खुलने पर यात्रियों को जाने दिया जाएगा. यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है, पुलिस ने यह निर्णय लिया है."

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमर्ग पर हेलंग की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गिरी है. चट्टान गिरने का वीडियो काफी भयानक है. वीडियो में चट्टान टूटने का फूटेज रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में घटना स्थल पर लोगों के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो में लोग घटना स्थल पर इधर से उधर भागते दिख रहे हैं. लोग पहाड़ी टूटने का खौफनाक मंजर देखकर डर गए. 

जहां पर ये चट्टान गिरी है वहां यात्रियों की कई गाड़ियां भी वीडियो में दिखाई दे रही है. हालांकि इन वाहनों को और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो एक बड़ा हादसा टल गया है. यात्रा में फंसे भक्तों ने बताया, "भगवान बदरी विशाल की कृपा अपने भक्तों पर रही है. 

From Around the web