ICC ODI Rankings 2025 : शुभमन गिल की पहले नंबर की कुर्सी पर मंडराया खतरा, इस बल्लेबाज की नजर

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

ICC ODI Rankings 2025 : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और वनडे में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। लेकिन अब उनकी इस कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। हो ना हो, अगले सप्ताह उनसे ये कुर्सी छीन ली जाए। बड़ी बात ये है कि कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने इस पर नजर लग दी है।

शुभमन गिल अभी पहले नंबर पर, बाबर आजम दूसरे पर मौजूद

shubman-gill
shubman-gill

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि यहां पहले नंबर पर अभी शुभमन गिल हैं। आईसीसी ने आखिरी बार 8 जुलाई तक की अपडेटिड वनडे रैंकिंग जारी की थी। इस वक्त शुभमन गिल 784 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। बाबर आजम की रेटिंग इस वक्त 766 की चली रही है। यानी बाबर आजम शुभमन गिल से केवल 18 रेटिंग प्वाइंट्स पीछे हैं, जो बहुत ज्यादा नहीं हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे बाबर आजम

शुभमन गिल को अभी कोई भी वनडे मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन बाबर आजम शुक्रवार से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतर रहे हैं और वे वनडे मैच खेलेंगे। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 अगस्त को है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाएगा। 12 अगस्त को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। यानी बाबर आजम के पास मौका होगा कि वे इस सीरीज में बेहतर बल्लेबाजी कर पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमाएं।

shubman gill awards
shubman gill awards

काफी कमजोर नजर आ रही है वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं रही है। इसका खुलासा तो टी20 सीरीज में ही हो गया था। बाबर आजम को इससे कमजोर विरोधी कम से कम अभी तो नहीं मिलेगा। तीनों मैचों में ना सही, अगर एक दो मैच में भी बाबर आजम ने अगर बड़ी पारी खेल दी तो वे पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। लेकिन ध्यान इसका भी रखना होगा कि अगर बाबर का बल्ला उम्मीद के अनुरूप नहीं चला तो फिर उनकी रेटिंग कम भी होगी। यानी बाबर के लिए ये मौका भी और अगर चूके तो हो सकता है नुकसान भी हो जाए।