Dr Shaheen Shahid Arrest-दिल्ली में सोमवार शाम को हुए विस्फोट के बाद पूरा सिस्टम हाई अलर्ट पर आ गया है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में पकड़ी गई महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ वाले घर पर पुलिस और एटीएस की टीमों ने धावा बोल दिया। शाहीन का घर लखनऊ के खंदारी बाजार इलाके में है, जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने मिलकर तलाशी ली। मामला इतना सीरियस है कि खुफिया एजेंसियां भी अब पूरी ताकत से जांच में जुट गई हैं। सोचिए, एक पढ़ी-लिखी डॉक्टर कैसे आतंकी नेटवर्क से जुड़ गई? ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है।
फरीदाबाद के धौज में बसी अल फलाह यूनिवर्सिटी से 30 अक्टूबर को एमबीबीएस कर रहे डॉ. मुज्जमिल अहमद को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुज्जमिल ने फरीदाबाद के एक किराये के मकान में विस्फोटक छुपा रखे थे। और तो और, उसके पास से एक लग्जरी कार बरामद हुई, जिसमें एक AK-47 राइफल और कई मैगजीनें मिलीं। जांच में पता चला कि ये कार शाहीन शाहिद की ही है! मुज्जमिल ने शाहीन को अपनी गर्लफ्रेंड बताया, जिसके बाद शाहीन को फरीदाबाद से पकड़ लिया गया। अब शाहीन से पूछताछ में उसके लखनऊ कनेक्शन सामने आ रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए शाहीन के पिता सईद अंसारी ने कहा, “मेरे तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा मोहम्मद शोएब है, जो मेरे साथ रहता है। दूसरी शाहीन अंसारी है और तीसरा परवेज अहमद अंसारी।” पिता का ये बयान सुनकर लगता है जैसे घर में सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।
दिल्ली विस्फोट के बाद छापेमारी का सिलसिला
दिल्ली के लाल किले के पास हुए उस धमाके ने सबको हिलाकर रख दिया। उसके बाद से पुलिस और एटीएस की टीमें संदिग्धों के पीछे पड़ी हैं। हर जगह छापे पड़ रहे हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इन तीनों से किसी गुप्त जगह पर सख्ती से पूछताछ हो रही है। इतना ही नहीं, दो और संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि ये नेटवर्क जम्मू-कश्मीर से हरियाणा और यूपी तक फैला हुआ है। पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे संगठनों के तार भी जुड़ते दिख रहे हैं।
शाहीन के भाई परवेज के घर भी दबिश
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस, एटीएस और लखनऊ पुलिस ने सुबह सात बजे से दबिश दी। टीमें घंटों वहां रुकीं, लेकिन परवेज डॉक्टर को घर पर नहीं मिला। एसीपी अलीगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया, “मड़ियांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन जिस घर की तलाशी ली गई, वो डॉ. परवेज अहमद अंसारी का ही है।” ये कार्रवाई दिल्ली विस्फोट से जुड़े तारों को जोड़ने के लिए की गई। शाहीन के लखनऊ कनेक्शन की वजह से पूरा परिवार अब जांच के घेरे में है। पिता सईद ने कहा कि उन्हें बेटी की इन गतिविधियों की भनक तक नहीं थी।
ये गिरफ्तारियां एक बड़े ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश कर रही हैं। डॉक्टर जैसे पढ़े-लिखे लोग कैसे आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा बन जाते हैं? फरीदाबाद से बरामद 360 किलो विस्फोटक, AK-47 और पिस्टल जैसी चीजें चेतावनी दे रही हैं कि खतरा कहीं भी हो सकता है। एटीएस और जेके पुलिस अब शाहीन के फोन रिकॉर्ड, फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और यूनिवर्सिटी कनेक्शन की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। क्या ये नेटवर्क और बड़ा है? आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, यूपी और दिल्ली में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है।
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी
- Bhojpuri News : पवन सिंह के साथ महिमा सिंह संग फिर दिखी नजदीकियां तो उठे ऐसे सवाल