भारी बारिश के कारण मोटर मार्ग सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य मलबा आने से हुआ बाधित

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण श्री केदारनाथ धाम जाने वाला मोटर मार्ग सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य मलबा पत्थर आने से बाधित है, वहीं केदारघाटी से आने वाली मन्दाकिनी नदी भी उफान पर है।

इस सम्बन्ध में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आम जनमानस व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित की गयी है। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में आये हुए श्रद्धालु जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रुकवाया गया है।

उन्होंने बताया कि गौरीकुण्ड से केदारनाथ के मध्य कुछेक स्थानों पर पैदल मार्ग में पत्थर इत्यादि गिरने की सम्भावना व मार्ग बाधित होने के कारण फिलहाल आवाजाही बन्द की गयी है। केदारनाथ धाम पैदल मार्ग सहित सम्पूर्ण जनपद में पुलिस बल अलर्ट दशा में है।

जनपद से होकर गुजरने वाली मन्दाकिनी नदी व अलकनन्दा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, नदी किनारे जाने से परहेज करें।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज अगले कुछ घण्टों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जनपद पुलिस की आम जनमानस व श्रद्धालुओं से अपील है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें तथा जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें।