Uttarakhand Weather : देहरादून। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। देहरादून से लेकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी क्षेत्र में कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। अधिकतम पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है और मैदानी क्षेत्र पहाड़ों से ज्यादा सर्द हो गए हैं।
मुक्तेश्वर और नई टिहरी से ज्यादा ठंड देहरादून और ऊधमसिंह नगर में पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के भी आसार हैं।
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में ही कहीं-कहीं हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा। इसके अलावा दिन में भी आसमान में आंशिक बादल मंडराने और हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। जिससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है।
मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण हवाई सेवाओं से लेकर रेल और सड़क मार्ग पर भी यातायात प्रभावित होने लगा है। एक दिसंबर से अब तक पहली बार देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंचा है। जबकि, पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों, खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। दून में भी मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
- Moraddabad weather today-मुरादाबाद सहित इन जिलों में आने वाले दिनों में ओर बड़ेगी सर्दी
- Moradabad Fire: कटघर रेलवे स्टेशन के पास ‘तांडव’, धू-धू कर जलीं गाड़ियां देखें वायरल वीडियो
- Moradabad Accident : कोहरे के कहर ने उजाड़ दिए तीन घर अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, 2 दोस्तों की मौके पर मौत
- Nainital Road Accident : नैनीताल में बड़ा हादसा, रामपुर के पर्यटकों की कार 50 मीटर गहरी खाई में गिरी
- Moradabad News Today : सिपाही के साथ अपनों ने ही किया ‘खेल’, पत्नी और ससुरालियों ने हड़पी लाखों की रकम