अमरोहा: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

अमरोहा। जागरूक यूथ न्यूज़
मतदान करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई।
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी जी द्वारा विकासखंड अमरोहा के ग्राम पंचायत रायपुर तथा ग्राम पंचायत मसूदपुर विकास खण्ड जोया में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई ।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिला अधिकारी को तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत कर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित "चाहे जो हो जाए हम मतदान अवश्य करेंगे "संबंधी गीत ढोल नगाड़े की धुन के साथ गाया गया, ततपश्चात ढोल नगाड़े की धुन के साथ ग्राम पंचायत रायपुर व मसूदपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित रैली निकाली गई ।
इसमें जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी डी सी एन आर एल एम अन्य संबंधित अधिकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ग्राम में रैली के साथ भ्रमण किया और अधिक से अधिक 14 फरवरी 2022 को मतदान करने की अपील की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल डीसी एनआरएलएम मिथिलेश अपर उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।