बीच सड़क पर प्रेमिका को प्रेमी के साथ ऐसे हालात में पकड़ा, लोगों ने बनाई वीडियो पंचायत में पहुंचा मामला ​​​​​​​

 
Sambhal

संभल। मुबारक हुसैन

एक प्रेमी जोड़े को लोगों ने संदिग्ध हालत में पकड़ लिया और दोनों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। युवक व युवती के पकड़े जाने की वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले को निपटाने के लिए दिनभर पंचायत हुई। जिसमें प्रेमी युवक पर जुर्माना लगाया गया है।


मामला संभल के थानाक्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सौंधन निवासी एक युवक सोमवार को रजपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी दूसरी बिरादरी की युवती के साथ संभल-गवां मार्ग पर गांव शकरपुर व लखनपुर के संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। युवक व युवती की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए। मंगलवार को सौंधन गांव में मामले को निपटाने के लिए पंचायत बैठाई गई।


दिनभर पंचायत चली। कहा जा रहा है कि मामले को निपटाने के लिए पांच लाख रुपये युवती के परिवार को देने की बात कही गई। बताया जा रहा है कि तीन लाख तीस हजार रुपये में मामले को निपटाया गया। युवक पर तीन लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह रकम किसे दी गई है। 

From Around the web