रामपुर में सपा की बढ़त लगातार कायम, आठवें राउंड तक का आ चुका है अपडेट
Thu, 8 Dec 2022

Rampur By Election Result Live: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना शुरू हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सुबह से वोटों की गिनती हो रही है. L
लाइव अपडेट
रामपुर में समाजवादी पार्टी की बढ़त लगातार कायम है. यहां आठवें राउंड तक का अपडेट आ चुका है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 13080 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 6903 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 6,177 वोट से आगे चल रहे हैं.
रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही काउंटिंग में तीसरे राउंड तक का अपडेट आ गया है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा बीजेपी उम्मीदवार अकाश सक्सेना से 3848 वोट से आगे चल रहे हैं