Tigri Ganga Mela 2022: तिगरी गंगा मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, गंगा घाटों पर लगी रही भीड़ ​​​​​​​

 
Tigri Ganga Mela photo

अमरोहा/तिगरी गंगाधाम। नेटवर्क

शनिवार की शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तिगरी गंगा में स्नान किया। गंगा घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से अटे रहे। दिनभर गंगा स्नान की सिलसिला जारी रहा। फिलहाल तक मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या छह लाख से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मेला क्षेत्र की ओर श्रद्धालुओं की भीड़ की रवानगी अभी भी लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रैक्टर-ट्रालियों, कार व अन्य वाहनों से तिगरी गंगा मेले में पहुंच रही है। शुक्रवार सुबह गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। पूरा क्षेत्र हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। युवाओं ने दिन में कई बार गंगा स्नान किया। रेत पर मस्ती भी की।

रोशनी से जगमग हुआ तिगरी गंगा मेले का मीना बाजार

तिगरी गंगा मेले में रात के समय मीना बाजार रोशनी से जगमगाने लगा है। महिलाएं भी खूब खरीदारी कर रही हैं। बावजूद इसके यहां से भी पुलिस नदारद दिखी। इसके अलावा बाजार में पुरुषों की आवाजाही पर भी रोक नहीं लग सकी। महिला कांस्टेबल की गश्त भी शून्य दिखी।शुक्रवार सुबह गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। पूरा क्षेत्र हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। युवाओं ने दिन में कई बार गंगा स्नान किया। रेत पर मस्ती भी की।

From Around the web