तिगरी गंगा मेलाः अपनों की याद में किया दीपदान, छलकेंगे आंसू ​​​​​​​

 
तिगरी गंगा मेला

तिगरी गंगा धाम/अमरोहा।

अपने की याद में तिगरी गंगा धाम में परिजनों ने उनकी आत्माओं की शान्ति के लिये दीपदान किया। इस बार गतवर्षों से ज्यादा भीड़ जुटी।  ऐसे प्रशासन को ज्यादा इंतजाम करने पड़ रहे हैं। महाभारत काल से कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या यानि चतुर्दशी को होता है।

बुजुर्गों के अनुसार महाभारत का युद्ध खत्म होने के बाद पांडवों ने कौरवों व उनकी सेना की आत्मा की शांति के लिए भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर तिगरी गंगा में दीपदान किया था। तभी से यह प्रथा चली आ रही है। मान्यता है कि दीपदान के बाद मृत आत्माओं को मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि पूर्व वर्ष में दिवंगतों हुए लोगों के परिवार वाले दीपदान करते हैं। सोमवार को दीपदान होगा। प्रशासन अधिक लोगों के दीपदान करने के लिए तिगरी में पहुंचने का अनुमान लगा रहा है। 

From Around the web