यूपी की 59 सीटों पर मतदान जारी, अखिलेश ने डाला वोट

 
akl

कन्नौज। नेटवर्क

यूपी विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झॉंसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे मतदान केन्द्र के परिसर में जितने भी लोग कतार में लगे होंगे उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। तीसरे चरण के मतदान में सभी नजर करहल और जसवंतनगर की सीट पर होगी क्योंकि करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जसवंतनगर से शिवपाल यादव चुनाव मैदान में हैं।  
 -59 विधान सभा सीटें
हाथरस सु., सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टूण्डला सु., जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाल, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर सु., मैनपुरी, भोगांव, किशनी सु., करहल, कायमगंज सु., अमृतपुर, फरूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सु., जसवंतनगर, इटावा, भरथना सु., बिधुना, दिबियापुर, औरय्या सु., रसूलाबाद अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर सु., बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैण्ट, महराजपुर, घाटमपुर सु., माधौगढ़, कालपी, उरई सु., बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर सु., गरौठा, ललितपुर, महरौनी सु., हमीरपुर,  राठ सु., महोबा और चरखारी।


 कानपुर में चार घंटे में 16.27 फीसदी वोट पड़े, बिल्हौर में सबसे ज्यादा 18.9 प्रतिशत


 कानपुर में मतदान शुरू होने के चार घंटे के बाद भी वोटिंग प्रतिशत में तेजी नहीं आई है। पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। प्रत्याशी कर्मचारियों पर धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक केवल 16.27 फीसदी वोट ही पड़ सके थे।


सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बिल्हौर विधानसभा का रहा जहां 18.9 फीसदी वोट पड़े। घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट पड़े। बिठूर में 17.25 फीसदी मतदान हुआ। कल्याणपुर में 14.3, गोविंद नगर में 16.25, सीसामऊ में 18, आर्यनगर में 13, किदवई नगर में 16, कानपुर कैंट में 13.5, महाराजपुर में 17 और घाटमपुर में 18.5 फीसदी वोट डाले गए।

From Around the web