बहन को बचाने में चली गई भाई और पिता की जान

 
Pilibhit News

Pilibhit News :बिजली के करंट लगने से एक परिवार में कोहराम मच गया। तार पर कपड़े डाल रही बच्ची को करंट लग गया। देखते ही देखते पहले भाई बचाने गया तो उसे भी बिजली ने चिपका ली जैसे ही पिता ने इन्हे बचाने दौडे तो उने भी करंट लग गया। भाई और पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि बहन की जान बच गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

घटना पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र स्थित धनकुना गांव की है। जानकारी के अनुसार सृष्टि बाथरूम में लगे तार में करंट लगने की सूचना पर उसका भाई विशाल व पिता उमा कांत मासूम बच्ची को बचाने के लिए पहुचे तो पिता पुत्र ने अपनी मासूम बेटी को तो करंट से बचा लिया लेकिन खुद करंट की चपेट में आकर पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में कार्रवाई शूरू कर दी है। उमा कांत के तीन बच्चे है अब मासूम सृष्टि व ध्रुव से हमेशा के लिए बड़े भाई व पिता का साया हमेशा के लिए सर से उठ गया है। वहीं पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
 

From Around the web