पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी तो पति ने भी खाया जहर, ये था मामला

 
photo 1

बुलंदशहर । जागरूक यूथ न्यूज नेटवर्क 

घरेलू कलह ने एक परिवार की दिवाली की खुशिया मातम में छा गई। जिस घर में दीवाली को लेकर खुशी-खुशी बना रहे थे। किसी बात को लेकर पति पत्नी कहासूनी हो गई। थोड़ी देर के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पति ने भी जहर खाकर जान देनी की कोशिश की। गंभीर हालत में पति को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। 


घटना जहांगीराबाद के  थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर का है। पुलिस के अनुसार राहूल का परिवार रहेता है। किसी बात को लेकर पत्नी पूजा ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि सूचना मिलते पति राहुल वाल्मीकि ने भी जहर खा लिया। परिजनों ने तुरन्त राहूल को बुलंदशहर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक  पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।जानकारी के मुताबिक  पूजा के ससुराल पक्ष की ओर से पिता  जयचंद बाल्मीकि ने किसी  भी कार्रवाई से कर इनकार कर दिया है। मौके पर मौजूद  पुलिस  क्षेत्राधिकारी रमेशचंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार बालेंदू भूषण वर्मा, कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, फॉरेंसिक टीम पुलिस बल के साथ मौजूद रही ।

From Around the web