वीडियो कॉल पर प्रेमीका ने गला काटा तो प्रेमी ने लगाई फांसी, ये थी वजह

 
vedio

प्रयागराज जौनपुर । नेटवर्क 

एक प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठा लिया। वीडियो कॉल शुरू कर पहले जौनपुर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इधर प्रयागराज के ओम गायत्री नगर सलोरी में रहने वाली उसकी प्रेमिका ने अपनी कलाई की नस और गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक टीम की मदद से कर्नलगंज पुलिस ने कमरे में छानबीन की और ब्लेड बरामद कर लिया। 

जौनपुर के रहने वाले डॉ. सुदर्शन ओम गायत्री नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी को दिखाई नहीं देता है। वर्तमान में उनकी वाराणसी में तैनाती है। डॉक्टर अपनी पत्नी की देखरेख के लिए जौनपुर से मित्र की बेटी को चार साल से घर पर रखे हुए हैं। छात्रा इंटर पास है। उसने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए परीक्षा दी है। डॉ. सुदर्शन का भतीजा आदर्श पुत्र साहबलाल अक्सर ओम गायत्री नगर आता था। इस बीच छात्रा की आदर्श से दोस्ती हो गई।

डॉ. सुदर्शन सोमवार रात प्रयागराज लौटे थे। मंगलवार को उन्हें परिवार के साथ तिलक कार्यक्रम में जौनपुर जाना था। इसकी तैयारी चल रही थी। इधर, आदर्श से छात्रा की फोन पर बातचीत हुई। कुछ बहस के बाद मामला बिगड़ गया। थोड़ी देर बाद आदर्श ने जौनपुर में अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस कमरे पर पहुंची तो उसका मोबाइल चालू था और वीडियो रिकार्डिंग चल रही थी। माना गया कि वह वीडियो कॉल पर छात्रा से बातें कर रहा था। दोपहर 12 बजे के करीब युवक की मौत की खबर डॉ.सुदर्शन को मिल गई। डॉक्टर का परिवार परेशान हो गया। छात्रा ने सिर्फ इतना पूछा कि क्या आदर्श की मौत हो गई। हां, सुनकर वह चुपचाप कमरे में चली गई। 

From Around the web