रामपुर में कांग्रेसी नेता की घोड़ी को तलाश रही पुलिस, इतनी है घोड़ी की कीमत

 
Rampur

Photo Credit:

रामपुर। नेटवर्क

रामपुर पुलिस  के कंधों पर अब एक कांग्रेस नेता की गम हुई घोड़ी को तलाशने की अहम जिम्मेदारी भी आई है. कांग्रेसी नेता की गुहार पर एडीजी ने इस प्रकरण को संज्ञान लिया और फिर पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी ऑनलाइन FIR दर्ज कर ली है.
 

 कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी नाजिश खां की घोड़ी शुक्रवार की रात से गायब हो गई है और रामपुर पुलिस ही उसे भी ढूंढ रही है. नाजिश के मुताबिक पालतू घोड़ी तोपखाना स्थित लाला की चक्की के पास बंधी थी. उसके गायब होने पर चोरी का अंदेशा जताते हुए नाजिश खां ने ट्विटर के माध्यम से एडीजी जोन बरेली को जानकारी भेजी थी.
TV9 की खबर के अनुसार
एडीजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि कोतवाल कृष्णअवतार ने कहा है कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा कुछ हुआ है तो घोड़ी को ढूंढा जाएगा. सपा शासन में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के तबेले से भैसें चोरी हो गई थी,जिसको पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर तलाश लिया था.

इसके अलावा रामपुर पुलिस कुछ साल पहले डीएम रहे अमित किशोर के कुत्ते को भी तलाश कर उन्हें सौंप चुकी है. अब पुलिस को कांग्रेसी नेता की घोड़ी की तलाश है. एडीजी बरेली ने संज्ञान लेते हुए डीआईजी मुरादाबाद ओर रामपुर पुलिस को निर्देशित करते हुए इस मामले में कार्रवाई को कहा था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ऑन लाइन गुमशुदगी दर्ज कर ली है.

परिवार का हिस्सा थी घोड़ी
नाजिश खां की मानें तो वह घोड़ी को अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और बहुत प्यार से उसे पाला जा रहा था. उन्होंने इस घोड़ी को 82 हजार रुपये में खरीदा था. नाज़िश खान का कहना है कि उनके पास रानी नाम की एक घोड़ी थी जोकि, तोपखाना गेट हजरतपुर चौराहे के पास स्थित एक चक्की के पीछे बंधती थी. घोड़ी रानी को कोई पांच नवंबर को खोलकर ले गया था. कांग्रेस नेता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी लेकिन, कोई सुनवाई नहीं होने पर इस मामले में उन्होंने एडीजी बरेली से भी शिकायत की थी

From Around the web