संभल में युवती से सिपाही कर रहा था सरेआम छेड़खानी, एसपी ने तुरंत लिया कड़ा एक्शन

 
sambhal news

Photo Credit: jagruk youth news

संभल। युवती से सरेआम छेड़खानी करने के आरोप में सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पीड़िता के परिजनों ने केस दर्ज करवाया था। एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। 

मामला संभल जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार युवती से छेड़खानी करने के आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है। सिपाही ने युवती को सोमवार को बाइक पर बैठाने का प्रयास किया था।


युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी सिपाही यूपी 112 की वैन पर बहजोई में तैनात है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

From Around the web