ASM पब्लिक स्कूल में आयोजित पार्टी में छात्रों ने की मस्ती

 
amroha news

Photo Credit:

Amroha News; छात्रों ने आयोजित पार्टी में जमकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों ने डांस और कई कार्यकमों में भाग लिया। जनपद अमरोहा के एएसएम पब्लिक स्कूल जगुवा में पुल पार्टी का आयोजन किया गया।

जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया किंडर गार्डन के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के गाने जैसे आज ब्लू है पानी पानी, तू खींच मेरी फोटो हाथी पर डांस करके अत्यधिक आनंद का अनुभव किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ चारू ने बच्चों को बताया है कि दिव्या आत्मक गतिविधियों के द्वारा बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां विद्यालय प्रांगण में आयोजित कराता रहता है।

जिसमें बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता ने सभी के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में खुशी, अमिता, शिल्पा, गुल निशा आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

From Around the web