मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें पीतल की दुकान से 90 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी पार कर दी गई थी। अब इस मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। मुरादाबाद पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका मुख्य साथी अभी भी फरार चल रहा है।
चोरी कैसे हुई थी?
घटना मंडी चौक इलाके की है, जो सिटी कोतवाली क्षेत्र में आता है। रात के अंधेरे में चोरों ने एक पीतल की दुकान को निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात इतनी प्लानिंग से की गई थी कि पहले तो किसी को शक भी नहीं हुआ। लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सारा खेल बिगाड़ दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि दो लोग मिले हुए थे। एक्टिंग कर रहे थे। एक ने बाहर सीढ़ी लगाई और दूसरा दुकान के अंदर घुस गया। अंदर जाकर तिजोरी तोड़ी और 90 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी लेकर फरार हो गए।
मास्टरमाइंड विनय कुमार गिरफ्तार
पुलिस की तफ्तीश में मुख्य आरोपी की पहचान विनय कुमार पुत्र रामौतार, निवासी मुगलपुरा के रूप में हुई। पुलिस ने छापेमारी कर उसे रेलवे कॉलोनी इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में विनय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और सारी कहानी उगल दी।
विनय के पास से पुलिस ने 15,000 रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल की गई टॉर्च बरामद कर ली है। बाकी पैसे उसने और उसके साथी ने आपस में बांट लिए थे।
साथी शिवम ने लगाई थी सीढ़ी, अब फरार
विनय ने पुलिस को बताया कि चोरी की पूरी साजिश उसने और उसके दोस्त शिवम ने मिलकर रची थी। शिवम ने बाहर सीढ़ी लगाकर पहरा दिया और विनय दुकान के ऊपरी हिस्से से अंदर घुस गया था। दोनों पहले से ही दुकान की रेक्रेकी कर रहे थे।
फिलहाल शिवम पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा किया जा रहा है।
CCTV ने खोली पोल
कोतवाली नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में साफ-साफ दो लोग दिख रहे थे – एक सीढ़ी लगा रहा था और दूसरा अंदर घुस रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने विनय तक पहुंच बनाई और फिर उसे पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में चोरी की कई पुरानी वारदातें भी सुलझ सकती हैं क्योंकि विनय पहले भी छोटे-मोटे मामलों में पकड़ा जा चुका है।
मुरादाबाद में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन-दहाड़े या रात के अंधेरे में कहीं भी वारदात कर देते हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है। अब देखना यह है कि फरार शिवम कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ता है।
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी
- SIR फार्म भरने गया मृत युवक हुआ जिन्दा, पत्नी ने लगा दिया था डेथ सर्टिफिकेट
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनवा दिया पति का डेथ सर्टिफिकेट
- मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली युवक की जान, रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था सुसाइड करने
- अमरोहा के इस स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने रचा इतिहास