अमरोहा के सात खिलाड़ियों का यूपी अंडर-14 ट्रायल के लिए हुआ चयन

 
amroha-news

अमरोहा। नेटवर्क

अमरोहा Amroha के सात खिलाड़ियों को यूपी अंडर-14 ट्रायल UP U-14 Trial के लिए चयन हुआ है। जो यूपी UP की टीम में चयन के लिए 23 से 25 दिसंबर तक कानपुर के कमला क्लब में होने वाले कैंप का हिस्सा बनेंगे।


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन Uttar Pradesh Cricket Association ने यूपी की अंडर-14 टीम के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए जोन की टीमों को कानपुर के कमला क्लब में 23 से 25 दिसंबर के बीच कैंप में बुलाया गया है। जहां 60 खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटकर ट्रायल लिया जाएगा। 

कानपुर कैंप Kanpur Camp के लिए मुरादाबाद जोन की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इस टीम में अमरोहा से सात खिलाड़ी शामिल हैं। अमित जोशी, अमान, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद हैदर, फैजान, वीर अग्रवाल व मोहम्मद वलीद को टीम में मौका मिला है। जोन की इस टीम में मुरादाबाद से छह खिलाड़ी लिए गए हैं। जबकि, रामपुर व संभल से एक-एक खिलाड़ी का ही चयन हुआ है। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेकेट्री विजय गुप्ता ने बताया कानपुर ट्रायल के बाद चयनिय खिलाड़ी यूपी की अंडर-14 टीम में खेलेंगे।

From Around the web