पुलिस की वर्दी में ठग का खतरनाक खेल-टेंट वाले से दो भगोने लूटकर रफ्फूचक्कर
मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता Moradabad- कुंदरकी इलाके में एक ठग ने पुलिस की वर्दी पहनकर ऐसा जाल बिछाया कि टेंट हाउस मालिक शहाबुद्दीन बिना कुछ सोचे-समझे उसके झांसे में आ गए। ठग ने थाने के नाम पर दो चमचमाते भगोने मांग लिए, रिक्शे में लादे और किराया भी शहाबुद्दीन से ही वसूल लिया। अब तीन … Read more