जयपुर। प्यार करने की इतनी भयानक सजा! जयपुर के एक गांव में विधवा महिला अपने प्रेमी से खेत में मिलने पहुंची तो जेठ और चाचा-ससुर ने दोनों को रस्सी से बांधकर पहले पीटा, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। दोनों 90% तक जल चुके हैं और अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। यह खौफनाक वारदात सुनकर पूरा इलाका सन्न रह गया।
कौन हैं पीड़ित और आरोपी?
इस दिल दहला देने वाली घटना के शिकार हैं 30 साल की सोनी गुर्जर और 35 साल का कैलाश गुर्जर। सोनी छह साल से विधवा है और दो छोटे-छोटे बच्चों की मां है। वह अपने जेठ गणेश गुर्जर और चाचा-ससुर बिरदीचंद गुर्जर के साथ रहती थी। कैलाश रिश्तेदारी में ही आता-जाता था और धीरे-धीरे सोनी के करीब आ गया। दोनों के बीच प्रेम हो गया और वे चोरी-छिपे खेत के मचान पर मिला करते थे।
आरोपी भी इसी परिवार के हैं – सोनी का जेठ गणेश गुर्जर और चाचा-ससुर बिरदीचंद गुर्जर। दोनों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
कब और कहां हुई घटना?
घटना 30 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है। जगह है जयपुर के मौजमाबाद थाना क्षेत्र का बाड़ूलाव गांव। गांव के बाहर दूर एक खेत में मचान बना हुआ था, वहीं सोनी और कैलाश मिलने पहुंचे थे।
क्या हुआ उस रात?
हमेशा की तरह सोनी और कैलाश मचान पर बैठे बातें कर रहे थे। तभी अचानक जेठ गणेश और चाचा-ससुर बिरदीचंद वहां पहुंच गए। दोनों के हाथ में पेट्रोल की केन और रस्सी थी। उन्होंने पहले सोनी-कैलाश को रस्सी से कसकर बांधा, फिर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके बाद पूरे शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस जला दी।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही गांववालों को दिखने लगीं। चीखें सुनकर लोग दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। गांववालों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों को उठाकर SMS अस्पताल पहुंचाया।
क्यों किया इतना खौफनाक कृत्य?
परिवार को पहले से शक था कि सोनी का किसी के साथ चक्कर है। वे उसकी निगरानी कर रहे थे। जब उन्हें पता चला कि सोनी कैलाश से मिलने जाती है तो गुस्से में आग बबूला हो गए। पुलिस के मुताबिक, “परिवार को लगा कि सोनी ने विधवा होकर भी ‘बेइज्जती’ कर दी, इसलिए दोनों को खत्म करने की ठान ली।”
कैसे बची जान, अब क्या हालत?
डॉक्टरों के अनुसार सोनी और कैलाश दोनों 90% से ज्यादा जल चुके हैं। दोनों की हालत बेहद नाजुक है और वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों ने कहा, “बचने की संभावना बहुत कम है, लेकिन कोशिश जारी है।”
पुलिस ने हत्या की कोशिश (IPC 307), SC/ST एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मौके से पेट्रोल केन, जली रस्सी और अन्य सबूत बरामद कर लिए गए हैं।
गांव में फैला तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच जबरदस्त तनाव है। पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई और अनहोनी न हो। पंचायत भी बुलाई गई है, लेकिन दोनों पक्षों में गहरी दुश्मनी हो चुकी है।
यह घटना एक बार फिर समाज में फैली कट्टर सोच को उजागर करती है। एक विधवा का दोबारा प्यार करना भी कुछ लोगों को इतना नागवार गुजर रहा है कि वे जिंदा जला देने पर उतारू हो गए।
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि