अमरोहा में किसान दिवस पर किसानों की सुनी शिकायत

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

अमरोहा, 19 नवम्बर 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में उस वक्त जोरदार तालियां गूंजीं जब जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने साफ-साफ कहा – “शासन की मंशा है कि किसानों की हर समस्या को सबसे पहले सुलझाया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के, पूरी पारदर्शिता के साथ हर किसान तक पहुंचे।” किसान दिवस का ये आयोजन ऐसा था मानो किसानों का दरबार लग गया हो और DM खुद उनकी हर बात सुन रही हों!

किसानों ने खुलकर रखी अपनी पीड़ा एक-एक करके किसान आगे आए और अपनी समस्याएं रखीं। बिजली, पानी, सड़क, नलकूप, गन्ना भुगतान – हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई। हसनपुर में अमरोहा अड्डे पर इतनी भीड़ रहती है कि दुर्घटना का डर बना रहता है। किसानों ने कहा – “मैडम, वहां स्पीड ब्रेकर लगवा दीजिए।” DM मैडम ने तुरंत PWD विभाग को फरमान सुना दिया – “अभी जाएं, मौके पर देखें और आज ही समस्या हल करें!”

गौवंश को सड़क पर न छोड़ें, पराली न जलाना बंद करें DM मैडम ने किसान भाइयों से दिल से अपील की – “भाइयो, गौवंश को निराश्रित मत छोड़ो। ये हमारी संस्कृति भी है और जिम्मेदारी भी। साथ ही गन्ने की पत्तियां-पुआल बिल्कुल न जलाएं। धुआं हम सबको नुकसान पहुंचाता है।” इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी – “गन्ना ओवरलोड लेकर मत जाओ, ये खतरनाक है और कानूनन गलत भी।”

बिजली बिल में भारी छूट का ऐलान फिर याद दिलाया DM ने खुशखबरी दोहराई – “सरकार ने निजी नलकूपों की बिजली दरों में भारी छूट दी है। सब लोग इसका लाभ जरूर लें।” किसानों ने शिकायत की कि गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली हो रही है। साथ ही बिजली विभाग के मीटर रीडर महीने में एक बार भी नहीं आते, जिससे अतिरिक्त चार्ज लग जाता है। DM मैडम भड़क उठीं – “सुपरिटेंडिंग इंजीनियर! मीटर रीडर हर महीने जाएंगे, ये मेरा ऑर्डर है!”

बैंकों को भी लगाई फटकार लीड बैंक मैनेजर को सख्त निर्देश दिए गए – “किसानों की कोई भी बैंकिंग समस्या हो, तुरंत सुलझाओ। कोई किसान बैंक के चक्कर न काटे।” DM ने कहा – “सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी हर किसान तक पहुंचनी चाहिए और उन्हें उसका पूरा-पूरा लाभ मिलना चाहिए।”

आज की सभी शिकायतों का पारदर्शी निस्तारण होगा – DM अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेताया – “जो शिकायतें आज आई हैं, उन सबका पारदर्शिता से, जल्दी से जल्दी निस्तारित करो। समय पर काम पूरा करो, किसान भाइयों को बार-बार दफ्तर के चक्कर न काटने पड़ें।”

कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि श्री रामप्रवेश, जिला कृषि अधिकारी श्री मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत, जल निगम के अधिकारी और सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे।

किसानों के चेहरे पर आज मुस्कान थी, क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी बात सुनी जा रही है और समाधान हो रहा है। अमरोहा के किसान दिवस ने साबित कर दिया – जब अधिकारी दिल से काम करें तो किसानों की जिंदगी सचमुच आसान हो सकती है!