गर्भवती होने के बाद भी प्रेमिका के कई लोगों के साथ था संबंध, प्रेमी ने बेवफाई का लिया ऐसा बदला

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk Youth News, रोहतास । बिहार के रोहतास जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक शादीशुदा युवक ने अपनी डांसर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के नोखा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को पुलिस ने एक युवती का शव सड़क किनारे से बरामद किया था। उस समय युवती की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर लिया है। युवती की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान डांसर सपना के रूप में हुई है, जो कि नटवार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि 23 अप्रैल को रामनगर सड़क किनारे एक युवती का शव मिला था, उसकी पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि शादीशुदा अखिलेश सिंह का मृतिका सपना के साथ करीब एक वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन सपना का कई और लोगों के साथ भी अफेयर चल रहा था। जब इसकी जानकारी अखिलेश सिंह हुई तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया। इसके बाद अखिलेश सिंह ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची।

इलाके में फैली सनसनी
वहीं, मौका पाकर दोनों ने सपना की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव सड़क किनारे फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव के पोस्टमार्टम के दौरान यह पता चला था कि मृत महिला गर्भवती थी। इधर, पुलिस ने 2 दिन के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए सेमरा गांव के अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और उसके एक सहयोगी शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment