मुरादाबाद : भोजपुर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ निकाली रैली

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता  

मुरादाबाद। भोजपुर के राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है और दूसरे दिन का माहौल तो पूरी तरह से गजब का रहा! प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे। खेल के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी शानदार संदेश दिया गया। मिशन शक्ति फेज 5.0 और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं ने नशे के खिलाफ जोरदार शपथ ली और पूरे जोश के साथ जन जागरूकता रैली निकाली। ये नजारा देखकर हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा था!

नशा मुक्त भारत के लिए छात्राओं ने दिखाया दम

कार्यक्रम की शुरुआत ही कुछ अलग अंदाज में हुई। कार्यक्रम संचालिका डॉ. पूजा निरमानिया ने सभी छात्र-छात्राओं को नशा विरोधी शपथ दिलाई। इसके बाद मिशन शक्ति फेज 5.0 और नशा मुक्त भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में एक शानदार जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्राएं आगे-आगे चल रही थीं और नारे लगा रही थीं – “नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ”, “नशा नहीं, सपने चुनो” जैसे जोशीले नारे पूरे कैंपस में गूंज रहे थे। यह देखकर लग रहा था कि नई पीढ़ी वाकई बदलाव लाने को तैयार है।

टेबल टेनिस में छाए रहे ये स्टार

दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा टेबल टेनिस टूर्नामेंट। छात्र वर्ग का आयोजन डॉ. अमित कुमार ने किया तो छात्रा वर्ग का जिम्मा संभाला सुश्री मधु त्यागी ने। मुकाबले इतने रोमांचक थे कि हर पॉइंट पर तालियां बज रही थीं।

छात्र वर्ग में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के जीत ने बाजी मार ली और विजेता बने। उपविजेता रहे बीए प्रथम सेमेस्टर के मोहम्मद अदनान। दोनों के बीच फाइनल मुकाबला इतना कांटा-का-टक्कर का था कि दर्शक अंत तक सांस रोककर देखते रहे।

वहीं छात्रा वर्ग में बीए तृतीय सेमेस्टर की इलमां ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। उपविजेता बनीं बीए पंचम सेमेस्टर की सादिया। इलमां की सर्विस और स्मैश देखते ही बन रहे थे!

कैरम बोर्ड पर भी चला जादू

टेबल टेनिस के बाद बारी आई कैरम की। छात्र वर्ग का आयोजन श्री सचिन अग्रवाल ने किया तो छात्रा वर्ग का फिर से डॉ. पूजा निरमानिया ने संभाला। कैरम बोर्ड पर भी छात्र-छात्राओं ने कमाल कर दिया।

छात्र वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर के मोहम्मद शमीम चैंपियन बने। उपविजेता फिर वही मोहम्मद अदनान! यानी अदनान भाई ने दोनों खेलों में सिल्वर अपने नाम कर लिया – कमाल का ऑलराउंडर है ये लड़का!

छात्रा वर्ग में बीए पंचम सेमेस्टर की प्रिया कुमारी ने शानदार स्ट्राइक से खिताब जीता। उपविजेता बनीं बीए तृतीय सेमेस्टर की शमा परवीन। प्रिया की आखिरी स्ट्राइक तो इतनी परफेक्ट थी कि पूरी गैलरी ने एक साथ तालियां बजाईं!

पूरे कार्यक्रम को बनाया यादगार ज्ञानेंद्र सिंह

सारे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने और निर्देशन करने का पूरा श्रेय जाता है क्रीड़ा प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को। उन्होंने हर छोटी-बड़ी चीज का इतनी बारीकी से ध्यान रखा कि कोई कमी नहीं रही। सभी प्रतियोगिताएं समय पर शुरू हुईं, समय पर खत्म हुईं और हर छात्र-छात्रा को पूरा मौका मिला।

कुल मिलाकर राजकीय महाविद्यालय भोजपुर का वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव एक बार फिर साबित कर गया कि यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल और सामाजिक जागरूकता में भी बच्चे अव्वल हैं। ऐसे आयोजन न सिर्फ छात्रों का शारीरिक विकास करते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं। अगले दिन के कार्यक्रमों का इंतजार अब और भी बेसब्री से हो रहा है!